जागेश्वर विधानसभा के लमगड़ा ब्लाक के लाल ने कुमाऊनी गानों में मचाई धूम
@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (12 दिसम्बर 2022)
जागेश्वर। लमगड़ा ब्लाक के दूरस्थ गांव पितना निवासी गुड्डु बोरा ने अपनी संस्कृति को बचाने के लिए कई कुमाऊनी गानों गाकर शादियों के सीजन में युवा, महिला, बच्चे व बुजुर्गो में एक नई जान भर दी।
गुड्डू बोरा ने कुमाऊनी लोक गायन में अपना पहला गाना “भल मानी छ म्यर सालम” और दूसरा “मेरी कमाई उड़ी गै घरवाई मैं” गानों ने देश की राजधानी से लेकर गली, महल्लो में धूम मचा रखी है। शादी, व्या के माहौल में इन गानों को डीजे में खूब सुना जा रहा है और केवल युवा ही नही बच्चे, महिलाएं व बुजुर्ग भी इन गानों में डीजे के आगे खूब थिरक रहे हैं।
आज के आधुनिक परिवेश मेंकुमाऊनी व गढ़वाली लोक गीत बिलुप्त की कगार में थे और युवाओं को हॉलीवुड, बालीवुड व रैप गानों को सुनने व एक्टिंग करने चाह को अब फिर से युवा कुमाऊनी व गढ़वाली लोक गीत गायकों ने अपनी संस्कृति व कला के माध्यम से फिर से जान भर दी। अपनी बिलुप्त होती संस्कृति को बचाने के लिए उभरते युवा लोक कलाकारों ने फिर से एक रंग मंच दे दिया।
कुमाउनी लोक गायक गुड्डू बोरा बताते हैं हम मैं बचपन से ही कुमाऊनी गानों को सुनने व गाने का शौक रखते थे। वही गांव में होने वाले छोटे बड़े कार्यक्रमों में गानों की फरमाइश रहती थी। काफी लंबे समय से ऐसा ही चलता रहा। हमें हमेशा ही कुमाऊनी गानों के लिए रंग मंच की खोज रही जिसमे अपना सुरलय के साथ अपनी भी नेशसनल कुमाऊनी गायकों में पहिचान बने। आज इन दो गानों को देश में गली मोहल्ले से लेकर राजधनीतक सुनने वाले कुमाऊनी लोकगीत प्रेममियो की कमी नही है। देश में कुमाऊनी लोग जहा-जहा रहते हैं उनका प्यार मिलते जा रहा है। मैं और गानों को गाने और वीडियो रिलीज करने के लिए काम किया जा रहा है।