विद्युत विभाग के खिलाफ निकाला जुलूस, एसडीओ का पुतला फूका
@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (14 दिसम्बर 2022)
देवाल। बिजली की आधी अधूरी लाइन डालकर लाखों रुपए ठिकाने लगाने को लेकर यूथ क्लब ने विद्युत विभाग के खिलाफ बाजार में जुलूस प्रदर्शन निकाल कर विरोध दर्ज किया। एसडीओ नारायणबगड़ अतुल कुमार का पुतला दहन किया। मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन उप जिलाधिकारी थराली के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित किया है।
बुधवार को यूथ क्लब देवाल के अध्यक्ष जितेंद्र बिष्ट के नेतृत्व में क्षेत्र के युवा विभिन्न राजनीतिक संगठनों के लोग टैक्सी स्टैंड पर इकट्ठा हुए। प्रदर्शनकारियों ने बिजली विभाग के खिलाफ मुर्दाबाद नारेबाजी करते हुए पूरे बाजार में जुलूस निकाला। जुलूस मुख्य मार्ग होते हुए बस स्टेशन पहुंचा जहां पर प्रदर्शनकारियों ने एसडीओ नारायण बगड़ अतुल कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वर्ष 2019-20 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट हर घर को बिजली के तहत दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना के तहत विकासखंड के 30 गांव में विद्युतीकरण व अन्य कार्य किए जाने थे जिसकी लागत 2 ,764 करोड़ से अधिक है। कहना है कि विभाग द्वारा उरेडा की पुरानी विद्युत लाइन को डेंटिंग पेंटिंग किया मानकों के अनुरूप कार्य नहीं हुआ है।
प्रधानों के फर्जी मोहर बना कर कार्य पूर्ति प्रमाण पत्र लगाकर लाखों रुपए ठिकाने लगाए का आरोप लगाया है । जबकि अभी भी कई गांव में लाइन नहीं बनी है और कई घर अंधेरे में आज भी है। प्रदर्शनकारियों ने इस महा घोटाले की उच्चस्तरीय जांच मांग की है। साथ ही 19 नवंबर को चार बच्चों की रहस्यमय तरीके से हुई मौत की भी जांच का मुद्दा उठाया है।
प्रदर्शनकारियों में व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत, क्षेपस सेलखोला प्रमोद मिश्रा, क्षेपंस ताजपुर प्रताप राम, यूथ अध्यक्ष जेएस बिष्ट, भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजपाल रावत, महामंत्री संदीप बिष्ट, सोशल मीडिया प्रभारी भानु कुनियाल, सामाजिक कार्यकर्ता धर्मेंद्र बिष्ट , व्यापार संघ के महामंत्री चंद्रशेखर मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद थे।