चमोली पुलिस द्वारा साइबर क्राइम व पुलिस एप के बारे में जागरूकता अभियान चलाया गया
@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (15 दिसम्बर 2022)
गौचर। पुलिस की टीम द्वारा राजकीय पालीटेक्निक गौचर में महिला सशक्तिकरण, साइबर क्राइम व पुलिस एप के बारे में जागरूकता अभियान चलाया गया।
महिला सशक्तिकरण, साइबर क्राइम व पुलिस एप डाउनलोड करने के बारे में यहां राजकीय पॉलिटेक्निक गौचर में पुलिस थाना कर्णप्रयाग की टीम ने छात्राओं को जानकारी देते हुये जागरूकता अभियान चलाया गया।
गुरुवार को राजकीय पालीटेक्निक गौचर में पहुंचे पुलिस द्वारा छात्राओं को महिला सशक्तिकरण व साइबर क्राइम से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी से सजग करते हुये उत्तराखंड पुलिस एप डाउनलोड के बारे में समझाया गया।
पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर सुभाष, हेड कांस्टेबल भरत, दिवान सिंह, कांस्टेबल दिग्पाल व महिला कांस्टेबल संगीता मौजूद रहे। इस मौके पर संस्थान के व्याख्याता मंजीत सिंह, श्रीमती राखी, श्रीमती शीतल एवं वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर अमित कुमार आदि भी मौजूद थे।