सितंबर माह से नहीं मिला है पुष्टाहार का बजट जिला कार्यक्रम अधिकारी उत्तरकाशी को पुष्टाहार भुगतान की मांग की गई दिया ज्ञापन
@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (15 दिसम्बर 2022)
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी मे खाद्य सुरक्षा की पैरवी को लेकर एक संयुक्त पहल कर नेटवर्किंग हेतु “उत्तरकाशी लोक हितैषी मंच ” का गठन किया गया उत्तरकाशी के नगरपालिका सभागार मे सामाजिक क्षेत्र मे कार्यरत नागरिकों/सम्बन्धित विभागीय प्रतिनिधियों द्वारा किया गया जिसमे एक सात सदस्यीय ऑफिस बेयरर का नॉमिनेशन भी किया गया. लोक हितैषी मंच जनपद अंतर्गत कुपोषण, खाद्य सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन आदि मुद्दों को लेकर पैरवी करेगा ताकि जनपद अंतर्गत गरीबी की चपेट मे आये परिवार भूख से कुपोषण के शिकार न हो और क़ृषि को जलवायु अनुकूल बना कर खाद्य सुरक्षा बढ़ाई जा सके. बैठक मे यह माना गया कि करीब 20% ग्रामीण व शहरी परिवार भोजन के संकट से गुजर रहे हैं जो सार्वजानिक वितरण प्रणाली के ऊपर निर्भर है. बैठक मे चिंता प्रकट की गई कि आंगनवाड़ी केन्द्रो पर पिछले 8 महीने से पुष्टाहार का बजट नहीं आया है. स्वयं सहायता समूहों जिन्होंने पुष्टाहार की सप्लाई की, उनका लाखों का भुगतान का बजट नहीं मिलने के कारण पुष्टाहार की योजनाअधर मे लटकी हुई है।
मंच के पदाधिकारी इस बाबत जिला कार्यक्रम अधिकारी उत्तरकाशी से बैठकर माह सितम्बर 2012 से पुष्टाहार की सप्लाई बंद हो रखी है जो चिंता का विषय है. लोक हितैषी मंच सरकार से त्वरित पुष्टाहार बजट रिलीज़ करने की मांग की है. लोक हितैषी मंच मे रणवीर सिंह राणा अध्यक्ष, जगदीप रावत उपाध्यक्ष, नागेंद्र दत्त सचिव, गोपाल थपलियाल संगठन मंत्री, पदम जोशी संयुक्त सचिव, ममता सेमवाल कोषाध्यक्ष व बबीता शाह प्रचार मंत्री चुने गये। इस मंच ने यह भी तय किया कि इस प्रकरण को मीडिया के माध्यम से राज्य सरकार तक पहुंचाया जाएगा। पुष्टाहार योजना का बजट नहीं मिलने से आंगनबाड़ी मैं पढ़ने वाले बच्चों कर्म धात्री महिलाओं पर सीधा प्रभाव पड़ेगा कुपोषण के शिकार होने वाले महिलाओं बच्चों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।