विधायक भरत चौधरी ने भूमि पूजन के साथ किया टनल निर्माण कार्य का शुभारंभ

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (18 दिसम्बर 2022)

रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग मुख्यालय स्थित केदारनाथ तिराह से बेलनी तक यातायात के लिए 903 मीटर लम्बी सड़क टनल एवं अलकनंदा नदी पर 200 मीटर मोटर पुल निर्माण कार्य का स्थानीय विधायक भरत सिंह चौधरी के हाथों भूमिपूजन के साथ कार्य प्रारंभ हो गया।इस निर्माण कार्य पर लगभग 156 करोड़ की लागत खर्च होगी,साथ ही 30 (ढाई साल) माह में यह बनकर तैयार होगा।इस कार्य को उत्तराखंड की पहली टनल निर्माण कम्पनी भारत कंस्ट्रक्शन द्वारा किया जा रहा है।
इस शुभ मौके पर विधायक भरत चौधरी ने कहा की टनल एवं पुल के निर्माण से केदारनाथ एवं बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग आपस मे जुड़ जायेंगे। साथ ही रुद्रप्रयाग मुख्यालय में लगने वाले जाम से भी राहत मिलेगी,यातायात सुगम होगा।इससे जनपद के विकास को नई गति मिलेगी।
इस उपलब्धि के लिए विधायक भरत चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एव मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का समस्त जनपद वासियों की और से धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार,पूर्व जिलाध्यक्ष विजय कप्रवान,पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल,नगर पालिका गीता झिंकवाण,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष देवेंद्र झिंकवाण,भाजपा जिला महामंत्री भारत भूषण भट्ट,सभासद सुरेंद्र रावत,उमा देवी मेवाल,भारत कंस्ट्रक्शन के प्रोजेक्ट मैनेजर अश्वनी कुमार,राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी एव अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

About Author

Share