देवाल वाण मोटर के बुरांश कोट में सड़क खतरे में
@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (18 दिसम्बर 2022)
देवाल। देवाल लोहाजंग वाण मोटर मार्ग के बुरांश कोट में सड़क की दीवाल टूट जाने से सड़क बहुत खतरनाक स्थिति में है, यहां से वाण गांव तक सड़क पर बड़े वाहन नहीं जा पा रहे है। ग्रामीणों ने बुराशकोट में पुस्ता लगाने की मांग की है। जिला पंचायत सदस्य हाट कल्याणी कृष्णा बिष्ट, सामाजिक कार्यकर्ता त्रिलोक सिंह बिष्ट ने कहां है कि 2 माह पहले देवाल वाण मोटर मार्ग के किलोमीटर 29,30 बुरांश कोट में सड़क का पुस्ता टूट कर गिर गया है। यहां पर सड़क बहुत खतरनाक बनी है ,छोटे वाहन जान जोखिम डाल कर किसी तरह आवाजाही कर रहे हैं। वही बुराशकोट से आगे वाण के लिए बड़े वाहन नहीं जा पा रहे हैं। जिस कारण वाण गांव में आवश्यक सामग्री ले जाने में लोगों को दिक्कतें हो रही है। पुस्ते की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यह मामला 12 दिसम्बर को घेस गांव हुई बीबीसी बैठक में रखा गया था। लेकिन अभी लोहाजंग से आगे रोड में गड्ढे ही गड्ढे हो रखे हैं। जनप्रतिनिधियों ने रोड को गड्ढा मुक्त करने की मांग उठाई है। लेकिन समस्या जस की तस बनी है। समस्या समाधान नहीं हुआ तो सड़क के लिए ग्रामीण सड़क पर उतरना पडेगा।
देवाल लोहाजंग वाण मोटर मार्ग को ठीक करने के लिए जेसीबी मशीन को लगाया गया है। बुरांश कोट में दीवाल टूटी है । ठीक किया जाएगा ।
अजय काला अधिशासी अभियंता लोनिवि थराली।