देवाल के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल नए वर्ष के जश्न पर हुए गुलजार
@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (29 दिसम्बर 2022)
देवाल।अपनी नैसर्गिक सौंदर्य व दैविक आभा से पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने वाले देवाल क्षेत्र के लोहाजंग, वाण, ग्वालदम, भेकलताल,ब्रह्मताल, बधाणगढी, मोनाल ट्रैक में देशी विदेशी पर्यटकों व प्रकृति प्रेमियों का जमघाट लग गया है। क्षेत्र की सुन्दरता को निहार कर आनंद उठा रहे हैं। होटल पर्यटन व्यवसायों के चहरे भी खिल उठे हैं। हिल स्टेशनों में खूब रोनक बनी है।
मौसम की बेरुखी से इस बार अभी बर्फबारी नहीं हुई है, दो माह से क्षेत्र में बारिश नहीं होने से खुशक ठंड पड़ रही है। वही नए साल के जश्न को मनाने के लिए लगातार बाहर से पर्यटक, पर्यावरण प्रेमी व भक्तगण लगातार नारायण बगड़ थराली, ग्वालदम, देवाल लोहाजंग ,वाण, सहित प्रसिद्ध पर्यटक स्थल भेकलताल ब्रह्मताल, रूपकुंड ,बेदनी , मानेलेश्वर महादेव गुफा मोटापा, नागाड, पिंडारी ग्लेशियर आदि क्षेत्र में आवाजाही शुरू हो गई है। पर्यटकों ने इन पर्यटन स्थलों में अपने तंबू गाड़ दिए हैं ,और दिन भर त्रिशूली, नंदा घुटी, नंदा देवी ,चौखंबा हिम पर्वत श्रृंखलाओं को निहार रहे हैं।
वाण गांव के धन सिंह बिष्ट व पूर्व क्षेपंस हीरा पहाड़ी ने कहां है कि लोहाजंग वाण मोटर मार्ग बुरांश कोट व विभिन्न स्थानों पर खतरनाक स्थिति पर है। लोहाजंग से वाण मार्ग में पूरे गड्ढे ही गड्ढे होने से पर्यटकों को आने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें कहा कि प्रत्येक वर्ष 25 30 हजार पर्यटक यहां पर पहुंचता है। सड़क ठीक नहीं होने से परेशान नजर आता है। सरकार को इस सड़क को ठीक करना चाहिए।
यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के कैम्प मैनेजर भुवन सिंह दानू ने कहा है कि कोलकाता, बेंगलुरु, केरला, मुंबई, दिल्ली, झारखंड, उड़ीसा, गुजरात, राजस्थान, पर्यटक लगातार यहां पहुंच रहे हैं। पर्यटकों को स्नोफॉल का इंतजार है।
लोहाजंग में होटल व्यवसाई इंद्र सिंह राणा ने कहा है कि क्षेत्र में पर्यटकों की संख्या अधिक बढ़ने से सारे होटल रेस्टोरेंट, वन विभाग, गढ़वाल आवास विकास निगम के विश्राम गृह सभी फुल हो चुके हैं।
दिल्ली से आए सुमित कुमार, उड़ीसा से आए चन्द कान्त ने कहा कि यहां कुदरत ने सब कुछ दिया है लेकिन यहां आने-जाने के रास्ते ठीक नहीं है सड़क बहुत खराब है।सरकार को इस सड़क पर विशेष ध्यान देना चाहिए।