विकासखंड नन्दानगर में शुरू हुआ पंचायत प्रतिनिधियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (29 दिसम्बर 2022)

नंदानगर। सूचना प्रोद्योगिकी विकास एजेन्सी के द्वारा विकास खण्ड नन्दानगर (घाट) के पंचायत प्रतिनिधियों को दो दिवसीय प्रशिक्षण गुरूवार को प्रारम्भ हुआ। इसमें जनप्रतिनिधियों को ई-ग्राम स्वराज एवं अपनी सरकार पोर्टल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ज्येष्ठ प्रमुख एवं खण्ड विकास अधिकारी द्वारा इस विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। आईटीडीए कैल्क गोपेश्वर के केन्द्र प्रभारी गिरीश जोशी एवं जय शंकर रतूड़ी द्वारा ई-ग्राम स्वराज का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें विशेष रूप से अपनी सरकार की सेवायें अपने मोबाइल से कैसे ले सकते हैं, इसके बारे में विस्तार से बताया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विकास खण्ड के ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे। दो दिवसीय प्रशिक्षण के उपरांत ग्राम पंचायत स्तर पर वार्ड सदस्यों को भी ई-ग्राम स्वराज का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

About Author

You may have missed

Share