पोखरी में बेकरी और गत्ते की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान स्वाहा
@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (22 जनवरी 2023)
पोखरी। रविवार सुबह विकासखंड मुख्यालय पोखरी के विनायकधार में सुबह स्टेंडर्ड बेकर्स व गत्ते की दुकान में बिजली के सार्ट सर्किट के कारण आग लगने से मशीने व अन्य लाखो का सामान जलकर खाक हो गया है।
जानकरी के अनुसार लक्ष्मण सिंह रोज की तरह सुबह साढे छ: बजे दुकान मे आया तो दुकान के पिछले हिस्से से धुआं निकल रहा था, जैसे उसने दुकान खोली तो अन्दर कारखाने मे आग लगने से उसमे चार मशीनें और पैकेजिंग आदि सामग्री जलकर नष्ट हो गयी है। बताया गया कि छ: लाख रुपए का नुकसान हो गया है।लक्ष्मण सिंह ने बताया कि शनिवार रात्रि को बिजली नहीं थी, सुबह साढ़े तीन बजे के करीबन बिजली आयी है। उसके बाद ही आगजनी हुई है। बताया कि बगल मे टाइगर की दुकान में रखे गत्ते भी जल गये है।
सूचना मिलते ही मौके पर एसआई जमलोकी, नायब तहसीलदार रमेश चन्द्र पाण्डेय, राजस्व निरीक्षक विजयपाल सिंह गुसाई, राजस्व उप निरीक्षक मोहन सिंह बिष्ट, थानाध्यक्ष ध्वजवीर सिंह पंवार ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। राजस्व उप निरीक्षक एमएस बिष्ट पोखरी ने बताया कि क्षति का ऑकलन कर रिपोर्ट तैयार की गयी है। दुकान के मालिक लक्ष्मण सिंह ने कहा कि कोरोना काल में बेरोजगार होकर बाहर से घर आया, और स्वरोजगार को लेकर उद्योग विभाग से ऋण लेकर अपना व्यवसाय शुरू किया था, और कारोबार भी ठीक-ठाक चल रहा था। बिजली के सार्ट सर्किट के कारण लगी आग से भारी नुकसान हो गया है।
व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष महेंद्र प्रकाश सेमवाल तथा ब्लॉक अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह राणा ने भी मौके पर पहुंच कर कहा कि दुकान मालिक लक्ष्मण सिंह नेगी की व्यापार संघ की तरफ से हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने प्रशासन से आगजनी में हुए दुकान के नुकसान से पीड़ित दुकान दार को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है।