भव्य कलश यात्रा के साथ शिव पुराण का शुभारंभ

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (22 जनवरी 2023)

22 जनवरी से 2 फरवरी तक आयोजित होगा शिव पुराण

कर्णप्रयाग। नौटी गांव के भैलेश्वर महादेव में शिव महापुराण कथा का शुभारंभ हो गया है। नन्दा देवी, उफराईं देवी और भैलेश्वर महादेव का पूजन कर गांव की सुहागिन महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा भी निकाली ।

चांदपुर पट्टी के ऐतिहासिक गांव नौटी में 22 जनवरी से 2 फरवरी तक शिव महापुराण का भव्य आयोजन हो रहा है। कथा वाचक बागेश्वर धाम के महन्त अमावष गिरी जी महाराज ने पहले दिन की कथा कर श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध किया। कथा में आचार्य दुर्गा प्रसाद मैठाणी, विनय कोठियाल, हर्षपति नौटियाल, उमेश मैठाणी, राजेश सिमल्टी,संजय मैठाणी, सुभाष मैठाणी ने सभी पूजाएं सम्पादित की। मुख्य यजमान शिव प्रसाद नौटियाल ने ग्रामवासियों की ओर से पूजा में भाग लिया। ग्राम प्रधान रीना नौटियाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य निधि चौहान महिला मंगल दल की अध्यक्ष कमला देवी के नेतृत्व में कलश यात्रा आयोजित की गई। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य भुवन नौटियाल, मंदिर समिति अध्यक्ष सुभाष नौटियाल, पूर्व प्रधान कैलाश नौटियाल, हर्ष वर्धन नौटियाल, विनोद चौहान, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख सुभाष रावत, युवक मंगल दल के अध्यक्ष देवेंद्र ढौंडियाल, अमित नौटियाल, मुकेश नौटियाल, कैलाश नौटियाल, उमेश नौटियाल, मदन रावत, अनिल मैठाणी,पवन रावत, अतुल, राकेश नौटियाल समेत सभी ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अरुण मैठाणी ने किया।

About Author

Share