प्रधान संगठन ने दिया ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों के आंदोलन को समर्थन
@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (23 जनवरी 2023)
गोपेश्वर। उत्तराखण्ड़ में एकीकरण के खिलाफ राज्य के ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गये हैं। उत्तराखण्ड के विकास की समग्रता के लिए पंचायत विभाग का अस्तित्व बनाए रखना आवश्यक है। प्रधान सगठन दशोली के अध्यक्ष नयन कुंवर ने कहा कि पंचायत विभाग को किसी दूसरे विभाग में समाहित करना अनुचित है, इससे पंचायतीराज की अवधारणा ही समाप्त हो जाएगी। पंचायतीराज व्यवस्था को मजबूत करने तथा ग्राम स्वराज की परिकल्पना को साकार करने के लिए पंचायत विभाग की स्वायत्तता आवश्यक है। जनपद चमोली के विकास खण्ड दशोली के समस्त प्रधान गण उत्तराखण्ड़ ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों के आन्दोलन का पूर्ण समर्थन करते हैं। इस हडताल से विकास कार्य ठप पडे हैं, जिससे आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। पंचायत से सम्बन्धित समस्त कार्य लम्बित चल रहे हैं।