नव नियुक्त जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत ने संभाली कमान, गिनवाई अपनी प्राथमिकता

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (28 जनवरी 2023)

गोपेश्वर। चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी पर लगे आरोपों पर हुई बर्खास्तगी के बाद जिला पंचायत के उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत ने शुक्रवार की देर रात को पदभार ग्रहण करने के बाद शनिवार को प्रेस वार्ता में कहा कि जिला पंचायत के सभी सदस्यों के साथ मिल कर ज़िले के विकास को तेजी से आगे बढ़ाया जायेगा।
नव नियुक्त जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि शासन की ओर से उन्हें अध्यक्ष पद का भार सौंपा गया है। जिसके लिऐ वे प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी का आभार प्रकट करते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता रहेगी कि जिला पंचायत के सभी सदस्यों को साथ लेकर विकास कार्यों को गति दी जाएगी। कहा कि जिले के जोशीमठ में भू-धंसाव के कारण हुये प्रभावितों के साथ उनकी संवेदनाये है। उनके जीवन को पटरी पर लाने के लिऐ जिला पंचायत की ओर से जो भी संभव होगा उसे करने का पूरा प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कि जनहित से जुड़े सभी कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा। इस मौके पर उनके साथ पूर्व ब्लाक प्रमुख नन्दन सिंह बिष्ट व भगत सिंह आदि मौजूद थे।

About Author

You may have missed

Share