लक्ष होम महायज्ञ में भक्तों ने दी आहुतियां

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (30 जनवरी 2023)
गोपेश्वर। मंडल घाटी के देवलधार गांव स्थित ज्वाला देवी मंदिर में 11 दिवसीय लक्ष होम महायज्ञ में भक्तों ने आहुतियां दी। इसके साथ ही श्रीमद् देवी भागवत कथा भी की जा रही है। मंदिर समिति के अध्यक्ष नारायण सिंह राणा ने बताया कि ज्वाला देवी की डोली 1 साल से भ्रमण पर थी जिसमें देव डोली ने बद्रीनाथ,केदारनाथ, देवप्रयाग, हरिद्वार सहित विभिन्न गांव का भ्रमण किया था। 26 जनवरी को डोली मंदिर पहुंची और महायज्ञ शुरू हुआ। जिसमें प्रधान आचार्यअपूर्व भट्ट, गोपाल दत्त, मुख्य पुजारी ओमप्रकाश डिमरी, दीनबंधु डिमरी प्रति दिन मंत्रों के साथ आहुति दे रहे हैं।
बताया कि 31 जनवरी को ध्याणी भत्ता (विवाहित बेटियों का भोजन) का आयोजन किया जाएगा, 3 फरवरी को जल यात्रा और 4 फरवरी को पूर्णाहुति के साथ आयोजन संपन्न होगा