स्वास्थ्य शिक्षा सड़क आदि कई मुद्दों को लेकर ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (01 फरवरी 2023)

गौचर। रानीगढ़ गौचर क्षेत्र एव रानीगढ़ गौचर क्षेत्र से लगे क्षेत्र सारी, रानों, बमोथ, क्वेंठी गैलुंग, सुगी, कुमेडा करछुना, कांडा, सरमोला इत्यादि गांवों की विभिन्न मांगों और समस्याओं को लेकर संघर्ष समिति द्वारा गौचर में एक आवश्यक बैठक की गयी, जिसमें सभी जगहों से आये हुए जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपने अपने क्षेत्रों की समस्याएं रखी, जिसमे मुख्य रूप से स्वास्थ्य सेवाएं, सड़क, विद्यालयों में अध्यापक आदि कई समस्याएं सामने आयी, इसी को लेकर इन सभी मुद्दों को शासन प्रशासन के समक्ष एवं संघर्ष करने के लिए एक संघर्ष समिति का गठन किया गया, जिसमे संयोजक मुकेश नेगी, सह संयोजक सुनील पंवार, अध्यक्ष ईश्वर बिष्ट, महामंत्री राकेश लिंगवाल, कोषाध्यक्ष हरीश नयाल, सह कोषाध्यक्ष राजेश्वरी नेगी, जगदीश कनवासी, मुन्नी बिष्ट, उपाध्यक्ष धीरेन्द्र चौधरी क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि बमोथ, विक्रम बिष्ट क्षेत्र पंचायत सदस्य मझखोला, कुलदीप बिष्ट प्रधान एन्ड,दिगपाल चौधरी, नारायण चौधरी, जगदीश केडियाल,इन्दु पंवार, संदीप नेगी,मनोज नेगी, सूरज रावत पूर्व प्रधान क्वेंठी,सचिव विनोद खत्री प्रधान प्रतिनिधि सूगी, शम्भू सिंह नेगी करछुना, पवन कांडपाल प्रधान गैलुंग, विनोद बिष्ट युवक मंगल दल सारी, वीरेंद्र रावत अंगोत, प्रीतम बमोथ, ताजबर कनवासी, विक्रम नेगी, रजनीश खत्री, मीडिया प्रभारी सुनील शाह को संघर्ष समिति में जिम्मेदारी दी गयी।

संघर्ष समिति ने निर्णय लिया कि उक्त समस्याओं के निराकरण हेतु जिलाधिकारी चमोली के माध्यम से उत्तराखंड सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा, 10 दिन पश्चात समस्याओं का निराकरण न होने की स्थिति मे आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर उपरोक्त पदाधिकारियों के अलावा एम एल राज, लीला रावत, भजनी बिष्ट, दिलबर चौहान, जयपाल सिंह रावत,भवानी लाल,मदन लाल टम्टा, प्रताप सिंह खत्री, अजय किशोर भण्डारी, लक्ष्मण राणा, शिवलाल भारती,नागेंद्र सिंह रावत, महावीर नेगी, बच्ची लाल, वसुंधरा नैनवाल, गौरव कपूर, रोशन चौधरी, आदि उपस्थित रहे।

About Author

You may have missed

Share