कर्णप्रयाग के पास चट्टान दरकने से बाइक सवार दबा, वाहनों की आवजाही रोकी

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (08 फरवरी 2023)

कर्णप्रयाग। कर्णप्रयाग पंचपुलिया के पास चट्टान टूटने से बद्रीनाथ सड़क अवरुद्ध हो गयी है। बताया जा रहा है कि मलबे की चपेट में एक बाइक सवार और जेसीबी मशीन भी आयी है।

जानकारी के अनुसार बाइक सवार व्यक्ति का कुछ पता नहीं चल पाया है। वही पुलिस और एडीआरएफ की टीम मौके पर है।

मलबा अधिक आने के कारण बाइक का कुछ हिस्सा नजर आ रहा है ऐसे में बाइक सवार को खोजने की कोशिश की जा रही है।

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर हुए इस हादसे से यात्री भयभीत हैं। चट्टान दरकने से यहां काम कर रही एक क्रंप्रेशर मशीन भी चट्टान के नीचे दब गई है। इन दिनों पंचपुलिया में बदरीनाथ पर हाईवे चौड़ीकरण का काम चल रहा है।

About Author

You may have missed

Share