कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर मजदूर को उतारा मौत के घाट

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (09 फरवरी 2023)

देहरादून। रायपुर के मयूर विहार इलाके में एक मजदूर की कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वारकर हत्या कर दी गई। घटना देर रात की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार विजयपाल जो की मूलरुप से मध्यप्रदेश का निवासी है।

और यहां एक निर्माणाधीन मकान में मजदूरी कर रहा था। उसके साथ में ही हरिराम नाम का मजदूर भी रहता था। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच रात के वक्त किसी बात को लेकर विवाद हुआ।

और इस बीच हरिराम ने वहां रखी कुल्हाड़ी से विजयपाल के मुंह पर वार कर दिया। एक के बाद एक हरिराम ने कई वार कर दिए। इससे विजयपाल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। और हरिराम मौके से फरार हो गया।

सुबह के वक्त जब पुलिस को सूचना मिली तो मौके से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने थोड़ी देर पहले हत्यारोपी हरिराम को भी गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के बीच पत्नी को लेकर विवाद होने की बात सामने आ रही है।

 

About Author

You may have missed

Share