चारधाम यात्रा: ऑनलाइन पंजीकरण शुरू, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन, ये दस्तावेज हैं जरूरी
@हिंवाली न्यूज ब्यूरो (21 फरवरी 2023)
चारधाम यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गए हैं। पर्यटन विभाग का पोर्टल सुबह सात बजे खुल गया है। फिलहाल तीर्थयात्री बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के लिए पंजीकरण करा सकेंगे। गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि की औपचारिक घोषणा होने के बाद यहां के लिए पंजीकरण शुरू होंगे।
रजिस्ट्रेशन पर्यटन विभाग की वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in
के जरिए, व्हाट्सअप नंबर 8394833833 या टोल फ्री नंबर 1364 के जरिये किया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन कराते समय आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और सही मोबाइल नंबर होना भी जरुरी है।