गोविंद सिंह सजवाण बने गोपेश्वर महाविद्यालय अभिभावक संघ के अध्यक्ष।

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (21 फरवरी 2023)

गोपेश्वर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में वर्तमान सत्र हेतु शिक्षक अभिभावक संघ का गठन हो गया है। बैठक में सर्वसम्मति से गोविंद सिंह सजवाण को अध्यक्ष, अनिता नेगी को उपाध्यक्ष, डॉ एसएस रावत को सचिव, कैलाश तिवारी को उपसचिव, ऊषा रावत को कोषाध्यक्ष जबकि सुमन खंडूड़ी, सतेश्वरी देवी, भक्ति बिष्ट, रश्मि नेगी को कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व पीटीए अध्यक्ष विक्रम बर्तवाल को संघ का प्रमुख सलाहकार चुना गया है।

 

संघ ने एक स्वर में महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास हेतु संघर्ष करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष गोविंद सजवाण ने कहा कि वह महाविद्यालय को विश्वविद्यालय के रूप में विकसित करने के लिए संघर्ष करेंगे।

इस अवसर पर प्राचार्य प्रो० रचना नौटियाल, डॉ बीपी देवली, डॉ अखिलेश कुकरेती, डॉ दिनेश सती, डॉ मनोज बिष्ट, डॉ सौरव रावत, डॉ अरविंद भट्ट, डॉ मनीष मिश्रा, मीडिया कोऑर्डिनेटर डॉ डीएस नेगी, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि लक्ष्मण सिंह, उपाध्यक्ष नितिन सिंह आदि उपस्थित थे।

 

About Author

Share