देवभूमि पर्वतीय महासभा के चुनाव कार्यक्रम स्थगित, चुनाव अधिकारियों ने की घोषणा

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (24 फरवरी 2023)

काशीपुर। देवभूमि पर्वतीय महासभा की चुनाव प्रक्रिया स्थगित कर दिये गये हैं। चुनाव अधिकारियों ने ये घोषणा करते हुए बताया कि बीती 2 फरवरी को महासभा के चुनावी प्रक्रिया की घोषणा की गई थी।

चुनाव अधिकारी दीपक कांडपाल एडवोकेट,बी सी नौटियाल तथा जी डी मठपाल ने बताया कि  अपरिहार्य कारणो से चुनाव कार्यक्रम के निर्धारित तिथियो को कुछ समय के लिए स्थगित किया जा रहा है । महासभा के लिए चुनाव तिथियो की घोषणा  अब बाद में की जायेगी। इस संबंध में  किसी भी तरह की जानकारी चुनाव अधिकारियों से प्राप्त की जा सकती है। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि महासभा के सदस्य किसी भी जानकारी के लिए दीपक काण्डपाल 7500242526,बी०सी०नौटियाल,9411067670,जी०डी०मठपाल 7017065622 से संपर्क कर सकते हैं।

यहां बता दें कि देवभूमि पर्वतीय महासभा के चुनावों की घोषणा के बाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। उपनिबंधक ने महासभा की कार्यकारिणी के चुनावों पर रोक लगाई थी

 

 

 

 

About Author

Share