सूबे के शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी की खुशी का ठिकाना नहीं, जानिए ऐसा क्या हुआ?

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (26 फरवरी 2023)

देहरादून। सूबे के शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब उनके अधीनस्थ शिक्षा विभाग के एक स्कूल के विद्यार्थियों ने इतिहास रचा।

राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय कपकोट के 22 विद्यार्थियों ने  सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने विद्यालय की इस उपलब्धि का संज्ञान लेते हुए प्रसन्नता जताई है। उन्होंने
पूरे विद्यालय परिवार सहित सभी सफल छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए अपनी ओर से हेतु  शुभकामनाएं दी हैं।
शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा कि यह सफलता प्राथमिक विद्यालय के सभी शिक्षकों के समर्पण,लगन और परिश्रम का परिणाम है।

उन्होंने प्रधानाध्यापक के0 डी0 शर्मा को विशेष साधुवाद देते हुए कहा कि आप और आप की टीम बधाई की पात्र हैं।

About Author

You may have missed

Share