सन्त निरंकारी मिशन द्वारा प्रोजेक्ट अमृत महोत्सव के तहत नंदाकिनी नदी के तटों की सफाई की गई

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (26 फरवरी 2023)

चमोली/नंदप्रयाग। आज दिनांक 26 फरवरी 2023 रविवार को क्षेत्र नंदप्रयाग के ब्रांच नंदानगर में निरंकारी मिशन के महात्माओं, सेवादारों द्वारा नन्दाकिनी नदी के तटों की साफ सफाई की गई। जिसमें नदी के किनारों के कूड़ा करकट पॉलिथीन ट्रकों द्वारा नंदप्रयाग कूड़ा निस्तारण गृह ले जाया गया।

मिशन के सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की शिक्षा है कि “प्रदूषण बाहर का हो या भीतर का दोनों ही हानिकारक है” इसलिए क्षेत्र की जनता को यह संदेश देते हुए की जब जल स्वच्छ होगा तभी मन स्वच्छ होगा की थीम पर प्रोजेक्ट अमृत महोत्सव के तहत लगभग 150 सेवादारों, महात्माओं द्वारा नदी की साफ सफाई में प्रतिभाग किया गया। जिसमें तीन ट्रक कूड़ा करकट,पॉलिथीन इकट्ठा किया गया।


इस दौरान मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख नंदा नगर घाट भारती देवी फ़र्श्वाण, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष देवेश्वरी गौड़, व्यापार संघ के वर्तमान अध्यक्ष चरण सिंह,पूर्व अध्यक्ष अर्जुन सिंह रावत,भूतपूर्व सैनिक कैप्टन कर्ण सिंह एवं मिशन के महात्माओं में संयोजक क्षेत्र नंदप्रयाग के संयोजक पूरण सिंह रावत,जोशीमठ, गोपेश्वर, नन्दानगर संयोजक एमएस पुंडीर,प्रभाकर कंडेरी, सुनील,कौशल, भरत नेगी आदि उपस्थित थे।

About Author

You may have missed

Share