अवैध रूप से परिवहन की जा रही 20 पेटी अंग्रेजी शराब को पुलिस द्वारा किया गया बरामद

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (27 फरवरी 2023)

चमोली। अभियुक्त गाड़ी छोड़ हुआ फरार, परिवहन हेतु प्रयुक्त वाहन पुलिस ने किया सीज़

पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु दिए गये निर्देशों के क्रम में जनपद पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में कल दिनाँक 26/02/2023 की रात्रि को कोतवाली चमोली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि गोपेश्वर से भारी मात्रा में पीपलकोटी क्षेत्र में अवैध शराब की सप्लाई की जा रही है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चैकिंग के दौरान पीपलकोटी क्षेत्र में संभाव आश्रम के पास अभियुक्तों का पीछे करके पकड़ा गया। पुलिस को देख टाटा स्पेशियो नं0 UK 11 GA 0037 चालक गाड़ी छोड़ अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से भाग गया, पुलिस द्वारा जब उक्त वाहन की चेकिंग की गयी तो उक्त वाहन से 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गयी, पुलिस द्वारा उक्त वाहन को सीज किया गया है एवं अभियुक्त की तलाश जारी है।
अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली चमोली पर अभियोग पंजीकृत किया गया है।
अवैध शराब के विरुद्ध जनपद में लगातार अभियान जारी है।

बरामद माल- 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब

मु0अ0सं0- 13/2023 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम

पुलिस टीम-
1- प्रभारी निरीक्षक कुलदीप रावत कोतवाली चमोली
2- उ0नि0 प्रदीप रावत चौकी प्रभारी पीपलकोटी
3- कां0 शैलेन्द्र
4- कां0 बनबीर कोठियाल
5- कां0 महेन्द्र

About Author

Share