8 वीं वाहिनी भा.ति.सी. पुलिस बल के जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर 02 सिविलियन की बचाई जान

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (28 फरवरी 2023)

गौचर। देहरादून से चमोली की ओर आ रही एक टाटा इंडिगो नंबर यू. के . 07 ऐ. पी. 7929 यहां आईटीबीपी कैम्प की बनी आयरन फेसिंग को तोड़ते हुये बद्रीनाथ हाईवे से 30 फीट नीचे जा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

जिसकी सूचना वाहिनी के उप सेनानी अशोक सिंह नेगी द्वारा स्थानीय पुलिस चौकी को देते हुये कार में सवार वाहन चालक जो कि स्वयं कार का मालिक गोविन्द सिंह उम्र 49और उनकी पत्नी पुनम चौधरी उम्र 45 घायल हो गये। दोनों घायलों को 8 वीं वाहिनी के जवानों ने तुरंत ही मुस्तैदी दिखाते हुये रेस्क्यू ऑपरेशन कर वाहन से बाहर निकाला और अपने चिकित्सक डॉ गोविंद व उनकी टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें वाहिनी के एम्बुलेंस से सरकारी अस्पताल रूद्रप्रयाग पहुंचाया गया। वाहिनी के उप सेनानी अशोक सिंह नेगी ने दुर्घटनाग्रस्त हुये कार से घायलों का मुस्तैदी के साथ रेस्क्यू कर उनकी जान बचाने के लिऐ जवानों की हौसला-अफजाई की है।

About Author

You may have missed

Share