एलपीजी गैस उपभोक्ता पांच साल में बदलें गैस पाइप

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (02 मार्च 2023)

चमोली। चमोली में घरेलू गैस सिलेंडर के पाइप बदलने का अभियान मैठाणा इंडेन ग्रामीण वितरक मैठाणा चमोली की ओर से शुरू कर दिया गया है। इसके लिए समय पर गैस पाइप बदलने और कंपोजिट सिलेंडर प्रयोग कर समृद्धि योजना के तहत उपभोक्ताओं को सुरक्षित उपयोग के बारे में बता रहे हैं।

मैठाणा इंडेन ग्रामीण वितरक एजेंसी प्रबन्धक टीका सिंह चौहान ने पांच साल पुराने हो चुके सुरक्षा पाइप बदलने की अपील की है।

 

About Author

You may have missed

Share