दुःखद: उत्तराखंड का एक और लाल देश सेवा में शहीद

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (11 मार्च 2023)

रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड का एक और लाल देश सेवा में शहीद हुआ है। हमेशा ही भारत मां की रक्षा के लिए आगे रहने वाले देवभूमि के वीरों ने अपना बलिदान दिया है। अब रूद्रप्रयाग के फलई गांव निवासी 35 असम रायफल में तैनात हवलदार कुलदीप सिंह भंडारी ऑपरेशन ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। वह शिलांग में तैनात थे।

देर शाम को शहीद का पार्थिव शव सेना के हेलीकॉप्टर से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंच गया है। कल पैतृक घाट पर शहीद कुलदीप भंडारी की सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि की जाएगी। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को सेना के जवान किसी ऑपरेशन पर जा रहे थे। इस दौरान जवान कुलदीप भंडारी शहीद हो गए। फलई के ग्राम प्रधान विजयपाल सिंह राणा का कहना है कि घटना के बारे में शुक्रवार दोपहर बाद सूचना मिली थी। लेकिन पुष्टि नहीं हो पाई। देर शाम तक सेना के हेलीकॉप्टर से शहीद के पार्थिव शव को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचाने की बात कही गई।

हवलदार कुलदीप भंडारी पिछले कुछ समय से शिलांग में तैनात थे। बेटे के शहीद होने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। कुलदीप सिंह भंडारी डेढ़ माह पहले छुट्टी पर घर आए थे। वह अपने पीछे बूढ़ी मां, पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं।

About Author

You may have missed

Share