कैबिनेट मंत्री के भाई समेत 18लोगों के खिलाफ यूपी में करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी का मुकदमा
@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (12 अप्रैल 2023)
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद शहर के इंदिरापुरम पुलिस स्टेशन में हाउसिंग फाइनेंस करने वाली देश की जानी-मानी कंपनी इंडिया बुल समेत कई कंपनियों के 18 निदेशकों पर एफआईआर दर्ज की गई है। इन सभी के खिलाफ गाजियाबाद के मशहूर शिप्रा समूह ने एफआईआर दर्ज करवाई है।
ये खबर आज उत्तराखंड के राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गई है। जिन 18 निदेशकों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है उनमें पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा तथा मौजूदा कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के भाई साकेत बहुगुणा का भी नाम है। हालांकि अभी इस मामले को लेकर भाजपा की ओर से कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की गई है। जबकि विपक्षी दलों को इस मामले में भाजपा पर हमला करने का मौका दे दिया है।
शिप्रा समूह का आरोप है कि इन कंपनियों के निदेशकों ने मिलकर उनके साथ करीब 6,000 करोड रुपए की धोखाधड़ी को अंजाम दिया है। गाजियाबाद के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत के आदेश पर पुलिस ने 18 आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी, जान से मारने की धमकी देने, अवैध रूप से घुसपैठ करने, मारपीट करने, फर्जी दस्तावेज तैयार करने और भरोसा तोड़ने जैसे संगीन आरोपों में मुकदमा दर्ज किया है। खास बात यह है कि आरोपियों मेंउत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के बेटे साकेत बहुगुणा भी शामिल हैं। साकेत बहुगुणा के भाई सौरभ बहुगुणा उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री पद पर हैं।