25 अप्रैल से शुरू होगी केदारनाथ यात्रा, एक-एक घंटे के स्लॉट में दिए जाएंगे यात्रियों को टोकन

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (12 अप्रैल 2023)

25 अप्रैल से शुरू हो रही केदारनाथ यात्रा में इस बार यात्री टोकन के जरिए दर्शन कर सकेंगे। टोकन व्यवस्था का जिम्मा पर्यटन विभाग को सौंपा गया है, जो एक-एक घंटे के स्लॉट में टोकन वितरित करेगा। साथ ही विभाग की ओर से धाम में यात्रियों का ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी किया जाएगा। इसके अलावा सोनप्रयाग से केदारनाथ तक पर्यटन मित्र तैनात होंगे, जो यात्रियों की मदद करने के साथ ही उन्हें पंचकेदार की महिमा से भी रूबरू कराएंगे।

केदारनाथ में भीड़ को देखते हुए बेहतर प्रबंधन के लिए टोकन व्यवस्था की जा रही है। पहले चरण में यहां पांच काउंटर से टोकन दिए जाएंगे। उसके बाद जैसे-जैसे यात्रियों की संख्या होगी, उसी हिसाब से काउंटर की संख्या बढ़ाई जाएगी। टोकन धाम पहुंचने वाले यात्रियों का बायोमैट्रिक पंजीकरण भी किया जाएगा, जिससे यात्रियों की सही संख्या का आंकड़ा मिलने में मदद मिलेगी।

About Author

You may have missed

Share