माफिया अतीक के बेटे का एनकाउंटर किया यूपी पुलिस ने,एक और शूटर भी ढेर

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (13 अप्रैल 2023)

उत्तर प्रदेश के झांसी में पुलिस ने माफिया अतीक अहमद के बेटे असद को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। साथ ही एक और शूटर गुलाम भी मारा गया। राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की हत्या करके दोनों फरार थे, जिनकी तलाश में यूपी एसटीएफ को लगाया गया था।

यूपी पुलिस ने जानकारी दी कि असद पुत्र अतीक अहमद और गुलाम पुत्र मकसूदन, दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वॉन्टेड थे। इन दोनों ने आरोपियों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था। झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपी एसटीएफ टीम के साथ मुठभेड़ में मारे गए गए। दोनों के पास से विदेशी कई हथियार बरामद किए गए हैं।

About Author

You may have missed

Share