विश्व प्रसिद्ध चिपको आंदोलन के 50वी वर्षगांठ पर भव्य कार्यकम आयोजित किया गया

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (24 अप्रैल 2023)

गोपेश्वर। पर्यावरण को बचाने के लिए किए गए विश्व प्रसिद्ध चिपको आंदोलन के 50वी वर्षगांठ पर मंडल गड़सेरा में कार्यकम आयोजित किया गया।

50 वर्ष पूर्व जनपद चमोली के मंडल घाटी से पर्यावरण को बचाने के लिए एक ऐसा आंदोलन का आगाज हुवा था जिसमे स्थानीय महिलाओं ने लोगो ने अपने वनों को बचाये जाने के लिए पेड़ो से चिपक गए थे और जंगलों को बचाया था।
कार्यक्रम में रेमन मैग्सेसे अवार्ड विजेता चंडी प्रसाद ने चिपको आंदोलन की सुरुवात कैसे हुई इसमें किस तरह से स्थानीय लोगो की पर्यावरण को लेकर जागरूकता आयी जनपद के मंडल घाटी से शुरू होकर उखीमठ, जोशीमठ रेणी के साथ विश्व स्तर एक नाम हासिल किया और आज पर्यावरण के क्षेत्र में जब भी जागरूकता अभियान ओर आंदोलनो को बात आटी है तो चिपको आंदोलन सबसे विशेष माना जाता है

About Author

You may have missed

Share