वैदिक मंत्रोच्चार व हर हर महादेव के जयकारों के बीच विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट खुले

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (25 अप्रैल 2023)

केदारनाथ धाम के कपाट अब से कुछ देर पहले ठीक छह बजकर बीस मिनट पर खोल दिये गये। हर हर महादेव के जयकारों के बीच पूर्व निर्धारित समय और मुहूर्त पर बर्फ से ढकी केदार घाटी में स्थित विश्व प्रसिद्ध तीर्थ में कपाट खुलने के दौरान सात हजार के लगभग दर्शनार्थी वहां मौजूद थे।

वैदिक मंत्रोच्चारण और बैंड की धुन धुन के बीच जब कपाट खुले तो केदारघाटी हर-हर महादेव और जय भोलेनाथ के जयकारे से गूंज उठी। मंदिर का मुख्य द्वार खोलते हुए केदारनाथ की रावल भीमाशंकर लिंग एवं मुख्य पुजारी शिवलिंग ने मंदिर अंदर के प्रवेश किया। कपाट खुलने के मौके पर बड़ी संख्या में भक्तों ने बाबा केदार के दर्शन किए। कपाट खुलने के अवसर पर आसमान में बादल लगे थे। धाम में कड़ाके की ठंड हो रही है।

About Author

You may have missed

Share