भारी बर्फबारी भी नहीं डिगा पाई भक्तों की आस्था

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (27 अप्रैल 2023)

भारी बर्फबारी के बीच भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट आज सुबह पूर्व निर्धारित मूहूर्त पर ठीक 7.10 बजे खोल दिये गये।

बर्फबारी के चलते कड़ाके की ठंड के बावजूद भक्ति और आस्था से सराबोर  श्रद्धालु वहां जयकारे लगाने के साथ झूमते हुए नजर आए। कपाट खुलने के साथ ही सबसे पहले  पूजा और आरती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से हुई। आईटीबीपी के बैंड के अलावा गढ़वाल स्काउट्स भी इस मौके पर प्रस्तुति दी। मंदिर को बीस कुंटल फूलों से सजाया गया है।

कपाट खुलने के दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा हुई तो वहीं परिसर में सेना की मधुर धुन पर यात्री भी थिरके। बदरीनाथ के सिंह द्वार से यात्रियों के दर्शन शुरू हो गए हैं। कपाट खुलने के दौरान धाम में करीब 20 हजार तीर्थयात्री पहुंचे। कपाटोद्घाटन के लिए टिहरी राजा के प्रतिनिधि के रूप में माधव प्रसाद नौटियाल भी धाम में मौजूद रहे।

कपाट खुलते समय हर कोई भगवान बद्रीनाथ की जय-जयकार के साथ ईश्वर की आराधना में मग्न दिखाई दे रहा था।

बता दें कि बद्रीनाथ धाम को आठवें बैकुंठ धाम को बद्रीनाथ के नाम से जाना जाता है। मान्यता है कि भगवान विष्णु यहां 6 महीने विश्राम करते हैं और 6 महीने भक्तों को दर्शन देते हैं. वहीं दूसरी मान्यता यह भी है कि साल के 6 महीने मनुष्य भगवान विष्णु की पूजा करते हैं तो बाकी के 6 महीने यहां देवता भगवान विष्णु की पूजा करते हैं जिसमें मुख्य पुजारी खुद देवर्षि नारद होते हैं।

About Author

Share