लगातार बर्फबारी और बारिश से केदारनाथ धाम यात्रा में आ रही मुश्किल, डीजीपी ने यात्रियों को दी सलाह
@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (02 मई 2023)
बारिश और बर्फबारी के चलते उत्तराखंड की चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को भारी दिक्कत हो सकती है। लगातार बिगड़ते मौसम की वजह से यहां शासन प्रशासन को भी काफी चुनौतियों से जूझना पड़ रहा है। हालांकि प्रशासन ने यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा से बचाव के पूरे उपाय किए हैं। मौसम को देखते हुए फिलहाल यात्रा रजिस्ट्रेशन रोके गये हैं।
उधर सूबे के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि केदारनाथ में खराब मौसम की स्थिति के कारण तीर्थयात्रियों के लिए पंजीकरण तीन मई तक रोक दिया गया है। दिल की समस्या या सांस की समस्या वाले लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है।
बेमौसम बर्फबारी के चलते केदारनाथ धाम की व्यवस्थाएं प्रभावित हो गई हैं। हालांकि, इस बिगड़े मौसम में भी यात्रा जारी है। सुबह से ही भक्त केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं और भीषण ठंड और बर्फबारी में बाबा केदार के दर्शन के लिए लाइन में लगे हैं। केदारनाथ में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण अब केदारनाथ धाम के लिये ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी गई है।