मुख्य सचिव महोदय ने लिया श्री बद्रीनाथ में यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (20 मई 2023)

बद्रीनाथ। आज मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधू महोदय द्वारा श्री बदरीनाथ धाम का स्थलीय निरीक्षण कर सुगम एवं सुरक्षित चारधाम यात्रा हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही जनपदस्तरीय अधिकारियों के साथ चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। अधिकारियों को यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा के दृष्टिगत हर संभव व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धाम में अव्यवस्थाएं होने से तीर्थयात्रियों को दिक्कतें होंगी और तीर्थयात्री यहां से अच्छा संदेश लेकर नहीं जायेंगे। तीर्थयात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखना प्रशासन की जिम्मेदारी है। मुख्य सचिव महोदय द्वारा श्री बदरीनाथ धाम के मास्टर प्लान की प्रगति का फीडबेक लिया और निर्माण कार्य को शीर्ष प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए।


इस दौरान जिलाधिकारी हिमांशु खुराना,पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल सहित कई अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

About Author

You may have missed

Share