स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने सीमांत घाटी मलारी पहुंचे और लोगों की समस्याऐ सुनी
@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (12 जून 2023)
बद्रीनाथ। उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत सीमांत घाटी मलारी पहुंचे और लोगों की जन समस्या सुनी जोशीमठ चमोली स्वास्थ्य मंत्री उत्तराखंड डॉक्टर धन सिंह रावत आज मलारी पहुंचे और उन्होंने लोगों की जन समस्या सुनी लोगों से सीमांत क्षेत्र की समस्या के बारे में विस्तार से वार्ता की मलारी गांव सीमांत नीति घाटी का सुंदर गांव है जो ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण है यहां पर बगड़वाल पांडवों का सुंदर पारंपारिक मंदिर यहां पांडव बगवाल नृत्य की अपनी अलग महत्व है हर वर्ष यहां दो बार बगड़वाल, व पांडवों का नृत्य यहां के लोग करते हैं डॉक्टर धन सिंह रावत ने बताया कि उन्हेंजनपद चमोली के अंतर्गत आने वाले मलारी गांव के ग्रामीणों से आज मिलने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने अपनी समस्याओं से अवगत कराया, समस्या निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है।
ज्ञात हो कि चमोली जिले के जोशीमठ के पास भारत-तिब्बत सीमा के पास स्थित मलारी गांव समुद्रतल से लगभग 3048 मीटर की ऊंचाई पर धौली गंगा घाटी में स्थित है। डॉक्टर धन सिंह रावत ने जहां ग्रामीणों से मुलाकात की वही सीमा की चौकी सी के बारे में भी उन्होंने विस्तार से लोगों से जाना उन्होंने कहा कि यहां के लोग सीमा की प्रहरी है और देश की रक्षा में यहां के लोगों का अहम योगदान है उन्होंने मलारी गांव की स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली और संबंधित विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के आदेश दिए।