केदारनाथ मंदिर में स्वर्ण से मंडित करने पर उठे विवाद की जांच के आदेश दिए कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (23 जून 2023)

देहरादून। उत्तराखंड में केदारनाथ धाम में सोने के विवाद को लेकर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने जांच के आदेश दे दिए हैं।केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह को स्वर्ण मण्डित करने से उठे विवाद और अफवाओं को विराम लगाते हुए प्रदेश के पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने सचिव धर्मस्व को निर्देश देकर गढ़वाल कमीशनर की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित कर मामले की तह तक पहुंचने के निर्देश दिए हैं। जांच कमेटी में तकनीकी विशेषज्ञों के साथ-साथ सुनार को भी शामिल किया गया है। 

सतपाल महाराज ने सोशल मीडिया पर इस आशय का एक संदेश भी डाला है जिसमें उन्होंने कहा कि केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह को स्वर्ण मण्डित करने से उठे विवाद और अफवाहों के दृष्टिगत सचिव धर्मस्व को उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दिए। गढ़वाल आयुक्त की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित कर मामले की तह तक पहुंचा जाएगा।

जांच कमेटी में तकनीकी विशेषज्ञों के साथ-साथ सुनार को भी शामिल किया जाएगा। इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

About Author

You may have missed

Share