उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी, छिनका में बदरीनाथ हाईवे एक बार फिर अवरुद्ध, पातालगंगा में सुरंग के ऊपर चट्टान से भूस्खलन

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (13 जुलाई 2023)

उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर जारी है। जगह-जगह से भूस्खलन और सड़कें बंद होने की खबरें आ रही हैं। बदरीनाथ हाईवे छिनका में एक बार फिर भारी मात्रा में मलबा आने से अवरुद्ध है। जिससे यहां हाईवे के दोनों ओर से करीब 7000 तीर्थयात्री फंस गए हैं। जिला प्रशासन का कहना है कि हाईवे खुलते ही तीर्थयात्रियों को गंतव्य की ओर भेज दिया जाएगा।

सुबह बारिश के बावजूद भी छिनका में कल शाम छह बजे भारी बारिश के दौरान अचानक पहाड़ी से टनों मलबा खिसक कर हाईवे पर आ गया। जिससे हाईवे के दोनों ओर से यात्रा वाहनों की लंबी लाइन लग गई। कई तीर्थयात्रियों ने हाईवे के शीघ्र न खुलने से पीपलकोटी, चमोली, बिरही, नंदप्रयाग में रुकने का निर्णय लिया, जबकि कई तीर्थयात्री हाईवे खुलने का इंतजार करते रहे।

वहीं, बदरीनाथ धाम से चार किलोमीटर पहले कंचन गंगा में बीआरओ की ओर से वाहनों की आवाजाही के लिए गधेरे में पत्थर और मिट्टी बिछाकर वाहनों की आवाजाही करवाई जा रही है। बता दें कि यहां हाईवे बेहद तंग हालत में पहुंच गया है।

उधर, पातालगंगा में सुरंग के ऊपर चट्टान से भूस्खलन हुआ। तेज आवाज के साथ टनों मलबा सुरंग के मुहाने पर आ गिरा। फिलहाल, नुकसान के आंकलन की प्रतीक्षा की जा रही है।

बदरीनाथ हाईवे आज भी छिनका, बेनाकुली, पागलनाला व कंचनगंगा में बंद है। जिसके चलते करीब सात हजार यात्री रास्ते में फंसे हैं।

About Author

Share