चमोली: जनपद में भारी बारिश के कारण उफान पर नदियां देखे! वीडियो

@हिंवाली न्यूज ब्यूरो (23 अगस्त 2023)

चमोली।  चमोली में हो रही भारी बारिश ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी है। थराली के सोल क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि के कारण पिण्डर नदी उफान पर है । नदी का जल स्तर बढ़ने से नदी का पानी थराली में नदी किनारे रहने वाले भवनों तक पहुचने से आवासीय भवनों को खतरा पैदा हो गया है । नदी किनारे रहने वाले लोगों को प्रशासन ने एलर्ट कर दिया है। प्रशासन ने कर्णप्रयाग और नारायणबगड़ में नदी किनारे रहने वाले लोगों को एतिहातन सतर्क रहने के निर्देश भी दिए हैं।

जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते अलकनंदा, नंदाकिनी और पिंडर नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है। सुरक्षा के लिहाज से कोतवाली चमोली, कोतवाली कर्णप्रयाग व थाना थराली पुलिस लगातार नदी किनारे रहने वाले लोगों को लगातार अनाउंसमेंट कर सतर्क रहने व सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील कर रही है।

About Author

You may have missed

Share