बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कमेड़ा, नंदप्रयाग, व छिनका के पास अवरुद्ध

@हिंवाली न्यूज ब्यूरो (10 सितम्बर 2023)

गोपेश्वर। चमोली जनपद में मौसम के बदले मिजाज से लोगों को दिक्क़तो का सामना करना पड़ रहा हैं। भारी बारिश से बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कमेडा,नंदप्रयाग व छिनका के पास लगातार भारी वर्षा के कारण मलबा आने से यात्रा मार्ग अवरूद्ध हो गया है। पुलिस ने यात्रियों/पर्यटकों को मौसमनुसार सावधानी से यात्रा करने की अपील की।

About Author

You may have missed

Share