बद्रीनाथ हाईवे पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त, सभी लोग सुरक्षित

@हिंवाली न्यूज ब्यूरो (24 सितम्बर 2023)

गौचर। चमोली जनपद के गौचर के समीप चटवापीपल बद्रीनाथ हईवे पर एक वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया हैं। चौकी प्रभारी गोचर मानवेंद्र गुसाई ने बताया कि एक क्रेटा वाहन UK07 FE1777 में तीन व्यक्ति सवार थे । जिन्हें तुरंत रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला गया। तीनों व्यक्तियों पर हल्की-फुल्की छोटे हैं । तीनों व्यक्ति उक्त वाहन से देहरादून से गरुड़ जा रहे थे।

*नाम पता घायल व्यक्ति*

1=विनोद तोमर पुत्र आनंद सिंह निवासी पंडितवाडी देहरादून उम्र 42
2=अनूप तोमर पुत्र रोशन सिंह निवासी विकास नगर देहरादून उम्र 39
3=अमर चौहान पुत्र दिलीप सिंह निवासी प्रेम नगर देहरादून उम्र 42 वर्ष

About Author

Share