आज का पंचांग: कैसा रहेगा आपका आज का दिन, जानिये अपना राशिफल
@हिंवाली न्यूज ब्यूरो (28 सितम्बर 2023)
*आज का पंचांग एवं राशिफल*
*२८ सितम्बर २०२३*
सम्वत् -२०८०
सम्वत्सर – नल (पिङ्गल)।
सूर्यगति – दक्षिणायन |
मास – भाद्रपद (भादौ)।
पक्ष – शुक्ल।
ऋतु – शरद।
दिन – बृहस्पतिवार।
तिथि – चतुर्दशी सायं – ०६:२२ मि. तक उपरांत पूर्णिमा।
नक्षत्र – पूर्वाभाद्रपद रात्रि – ०२:४१ मि. तक उपरांत उत्तराभाद्रपद।
योग – गण्ड रात्रि – ०१:३९ मि. तक उपरांत वृद्धि।
पंचक – तीसरा दिन है।
भद्रा – मृत्युलोक की सायं – ०६:२२ मि. से रात्रि शेष – ०५:१३ मि. तक है।
मृत्युबाण – नहीं है।
मूल – नहीं है।
चंद्र राशि – कुम्भ रात्रि – ०९:०५ मि. तक उपरांत मीन।
सूर्य राशि – कन्या।
सूर्य नक्षत्र – उत्तराफाल्गुनी दिन – ०९:४३ मि. तक उपरांत हस्त।
दिशाशूल – दक्षिण में।
अभिजित मुहूर्त – नहीं है।
राहुकाल – दिन – ०१:३१ मि. से ०३:०१ मि. तक।
सूर्योदय – ०६:०७ मि.।
सूर्यास्त – ०६:०१ मि.।
व्रत – पूर्णिमा,अनंत चतुर्दशी।
पर्व – पूर्णिमा,अनंत चतुर्दशी,गणेश विसर्जन।
*आज विशेष -* *व्रत की पूर्णिमा,अनन्त चतुर्दशी व्रत,मध्याह्न में अनंत भगवान का पूजन कथा श्रवण अनन्ता धारण,अनन्त चतुर्दशी के दिन मीठा भोजन ग्रहण करना चाहिए,श्रीशिव परिवर्तन उत्सव,कदली व्रत,गणपति विसर्जन,काशी में प्रसिद्ध रामनगर की रामलीला प्रारंभ,हस्त नक्षत्र में सूर्य का प्रवेश दिन – ०९:४३ मि. से,रवियोग दिन – ०९:४३ मि. से रात्रि – ०२:४१ मि. तक।*
*कल विशेष -* *स्नान दान आदि की पूर्णिमा,महालय आरंभ,नान्दी मातामह एवं प्रौष्ठादि श्राद्ध,लोकपाल पूजन,सन्ध्या पूजा,सर्वार्थ अमृत सिद्धियोग रात्रि – ०१:१० मि. से।*
राशिफल
मेष राशि – आज का दिन उत्तम है ।धनलाभ होगा और आत्मसम्मान में वृद्धि होगी।संतान से शुभ समाचार मिलेंगे।परिवारिक कार्य में भागदौड़ रहेगी,शत्रुओं से सावधान रहें।
वृष राशि – आज संपत्ति के बड़े सौदे लाभदायक रहेंगे।समझ और अनुभव से भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे।व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी।समय-समय पर घर के बुजुर्गो का ध्यान देते रहें।
मिथुन राशि – आज दिन की शुरुआत में स्वभाव गरम रहेगा अतः शांत रहें।दिनचर्या को बदलें।करीबी लोगों से धोखा मिलने की पूरी संभावना है सतर्क रहें।व्यय वृद्धि संभव है।मांगलिक आयोजनों की तैयारी में लगे रहेंगे।
कर्क राशि – आज अपने व्यवहार पर ध्यान दें।कई लोग आप से नाराज हैं।रुका हुआ धन प्
ने पर मिल सकता है।यात्रा,निवेश व नौकरी लाभ देंगे।तबादला हो सकता है जो चिंताजनक रहेगा।
सिंह राशि – आज परिजनों का स्वास्थ्य नरम रह सकता है।लंबे समय से चले आ रहे लंबित कार्यों को गती मिलेगी।व्यावसायिक कार्यप्रणाली में परिवर्तन से लाभ बढ़ेगा।प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।वाणी पर नियंत्रण अति आवश्यक है।
कन्या राशि – आज अपने काम पर ध्यान दें।दूसरों की निंदा करने से बचें।धार्मिक लाभ मिल सकता है।राजकीय सहयोग से कार्यसिद्धि होगी।व्यावसायिक यात्रा व भूमि निवेश लाभदायक रहेंगे।न्याय पक्ष में मजबूती आएगी।
तुला राशि – आज किसी बड़े प्रोजेक्ट की रूपरेखा बनेगी।दुकान-मकान के विवाद आपसी समझौते से हल होंगे।वाहन व मशीनरी आदि के प्रयोग में सावधानी रखें।परिजनों से विवाद से बचें।नए दोस्त बनेंगे।असहाय लोगों की मदद करें उन्नति होगी।
वृश्चिक – आज समय निकाल कर थोडा समय अपने परिवार को दें। प्रेम-प्रसंग में सावधानी रखें अन्यथा मान सम्मान को ठेस लग सकता है।कारोबार की बाधा दूर होकर कार्यसिद्धि होगी।
धनु राशि – आज परिवार के आयोजनों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेंगे।जीवनसाथी के साथ गलतफहमी के कारण विवाद संभव है।संपत्ति के बड़े सौदे संभव हैं बड़ा लाभ होगा।दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं।दिन की शुरुआत में थोड़ा समय धर्म में दें।
मकर राशि – आज कम समय में काम को पूरा करने की कोशिश कामयाब होगी।किसी असहाय की मदद जरूर करें।दूसरों के झगड़ों में न पड़ें उलझ सकते हैं। पार्टी-पिकनिक का आनंद मिलेगा।
कुम्भ राशि – आज दिन की शुरुआत नए संकल्पों से होगी।परिवारजनों के साथ किसी आयोजन में शामिल होंगे।जितना हो सके उतना विवादों को टालें। आज किसी हनुमान मंदिर जा कर सिंदूर अर्पण करें और ध्वज अर्पण करें विजय होगी।
मीन राशि – आज सबसे अच्छा व्यवहार करें आपका व्यक्तित्व को और निखर सकता है।किसी संत पुरुष के दर्शन संभव है।कारोबार और परिवार में सामन्जस्य स्थापित होगा।परिश्रम का फल पूर्ण रूप से मिलेगा।न्याय पक्ष मजबूत होगा |