बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बाजपुर में चट्टान टूटने से अवरुद्ध…..

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (08 फरवरी 2024)

चमोली।  बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बाजपुर के पास चट्टान टूटने से अवरुद्ध हो गया है सड़क पर मलवा आने के बाद राहगीरों की सुरक्षा को देखते हुए थाना चमोली की पुलिस मौके पर पहुंची है, पूर्व में भी बाजपुर कई बार राहगीरों के लिए परेशानी का सब बनता रहा है,चार धाम परियोजना के तहत सड़क चौड़ीकरण के कार्य के बाद इस जगह पर आवाजाही करना जोखिम भरा बना हुआ है।

कई लोग इस जगह पर पत्थर गिरने से घायल भी हो चुके हैं और कई लोगों की जान बाल बाल बची है थाना अध्यक्ष चमोली ने बताया कि संबंधित एजेंसी को सड़क से मालवा हटवाने के लिए कहा गया है।

 

About Author

You may have missed

Share