देवभूमि उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं ने किया आंचल डेरी सिमली का भ्रमण….
@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (08 अप्रैल 2024)
कर्णप्रयाग। महाविद्यालय नंदासैण में आयोजित 12 दिवसीय देवभूमि उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत सोमवार को छात्रों को आँचल डेयरी सिमली का भ्रमण कराया गया। जिसमें छात्रों को डेयरी उधोग संबंधित गतिविधियों की जानकारी दी। प्रयोगशाला विशेषज्ञ संदीप भूषण ने छात्रों को बताया कि गांवों में बनी पशुपालकों के समूह से दूध एकत्र कर प्लांट तक लाया जाता है। उसके बाद विभिन्न प्रक्रियाओं द्वारा दुग्ध उत्पाद तैयार किये जाते हैं। उन्होंने डेयरी उद्योग लगाने के लिये छात्रों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर प्राचार्य डा.बी.के. सिंह, नोडल अधिकारी डॉ नीटू नौटियाल, कार्यक्रम समन्वयक रमेश जोशी, डॉ पूनम नेगी,डॉ सुबोध भंडारी, अमर चंद्र विश्वकर्मा, ऋतु सिंह आदि मौजूद थे।