पिंडरघाटी में जंगलों में लगी है भीषण आग, वनाग्नि से लाखों की वन सम्पदा जलकर खाक।
@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (05 मई 2024)
थराली। पिंडर घाटी के थराली, देवाल,नारायणबगड़ विकासखंड के जंगलों में आजकल जगह-जगह पर भीषण आग लगी है, जंगलों में लगी आग से पूरा वातावरण प्रदूषित हो रहा है, और आग से निकले धुंए से धूप भी नहीं दिख रही है। यह लगातार लगभग चार-पांच दिनों से हो रहा है, जिस कारण वनों की लाखों की वन सम्पदा का नुक़सान हो चुका है, और वनों के पेड़-पौधे, औषधीय पौधे, बांज,बुरांश के जंगल और पशु-पक्षियों की भी मौत हो चुकी है।
थराली के सूना,थराली,बेसकान,देवराड़ा, तथा अन्य स्थानों पर भीषण आग लगातार फैल रही है और आजकल चीड़ के पत्ते सूख गए हैं, जिस कारण आग पर काबू पाना मुश्किल है,गौरतलब है कि अभी तक वनाग्नि से जान-माल का कोई नुक्सान नहीं हुआ है। अलकनंदा वन प्रभाग थराली के वनक्षेत्राधिकारी रविन्द्र निराला और बद्रीनाथ वन प्रभाग थराली के वनक्षेत्राधिकारी हरीश थपलियाल का कहना है, कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा इस प्रकार का कार्य किया गया है अगर कोई भी व्यक्ति इसमें पकड़ में आया तो उनके विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी, विभाग की टीम लगातार आग पर काबू करने का प्रयास कर रही है,और हर समय तैयार हैं।