द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्रर की चल विग्रह उत्सव डोली शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर से धाम के लिए हुई रवाना।

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (18 मई 2024)

रुद्रप्रयाग। द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्रर की चल विग्रह उत्सव डोली शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर से धाम के लिए रवाना हो गयी है! भगवान मदमहेश्रर की चल विग्रह डोली के कैलाश रवाना होने पर सैकड़ों श्रद्धालु डोली की अगुवाई कर रहे हैं! भगवान मदमहेश्रर की चल विग्रह उत्सव डोली विभिन्न यात्रा पडा़वो पर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देते हुए आज रात्रि प्रवास के लिए राकेश्वरी मन्दिर रासी पहुंचेगी तथा कल भगवान मदमहेश्रर की चल विग्रह उत्सव डोली राकेश्वरी मन्दिर रासी से रवाना होकर अन्तिम रात्रि प्रवास के लिए मदमहेश्रर यात्रा के आधार शिविर गौण्डार गाँव पहुंचेगी तथा 20 मई को भगवान मदमहेश्रर की चल विग्रह उत्सव डोली के धाम पहुंचने पर द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्रर के कपाट वेद ऋचाओं के साथ ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिये जायेगें।

About Author

Share