बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस और मैक्स की जोरदार भिंडत, दोनो वाहन चालक घायल……

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (29 जून 2024)

जोशीमठ। बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मारवाड़ी पुल और विष्णुप्रयाग के बीच आज एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। दुर्घटना में बस और बोलेरो की आपस में जोरदार भिंडत हो गई। जिसमे दोनों वाहन चालकों को गंभीर चोटें आई है। जिसके बाद दोनो चालकों को निजी वाहन से अस्पताल भेजा गया। बाकी घायलो को रेड क्रॉस ने प्राथमिक उपचार के लिए एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल भेजा जा रहा है।

दुर्घटना में बोलेरो वाहन चालक उत्तम कुमार पुत्र कुंदन लाल, निवासी रुद्रप्रयाग घायल हुए हैं जबकि बस चालक मेघ सिंह पुत्र नारायण सिंह, निवासी लम्बगांव टिहरी का हाथ फेक्चर हुआ है।

About Author

Share