बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को खोलने का कार्य कर रहे मजदूर व SDRF के जवानों ने भाग कर बचाई अपनी जाने! देखें वीडियो…..

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (11 जुलाई 2024)

जोशीमठ। सड़क खोलने का काम कर रही एक मशीन अचानक पहाड़ी से भूस्खलन होने के कारण मलवे में दब गई और वहां सड़क खोलने का काम कर रहे सीमा मजदूर ब मुश्किल अपनी जान बचा सके. मजदूर सड़क खोलने के लिए काम कर रहे थे कि अचानक ऊपर से चट्टान का एक बड़ा हिस्सा नीचे की तरफ खिसक गया पत्थर नीचे खिसकता देख मजदूर किनारे हो गए और एक बड़ा हादसा टला।

 

गुरुवार सुबह पैदल जाने वालों के लिए सड़क मार्ग सुचारू हो गया पैदल वाले यात्रियों के लिए सड़क मार्ग खुलते ही वहां यात्रियों की भीड़ लग गई और सैकड़ो यात्री पैदल ही अपने गंतव्य की तरफ निकल गए अवरुद्ध सड़क मार्ग के दूसरी तरफ से वाहन पड़कर लोगों ने अपनी यात्रा फिर से शुरू की मतदान के बाद यहां फंसी हुई पोलिंग पार्टियों को भी गुरुवार सुबह पैदल रवाना कर दिया गया है. कड़ी मशक्कत के बाद गिरी हुई चट्टान के ऊपर से ही पैदल रास्ता बनाया गया जिससे सेकड़ों की तादाद में यात्रीगण अपनी मंजिल की ओर निकले।

About Author

You may have missed

Share