बिरही गंगा स्वायत्त सहकारिता बिरही विकासखंड दशोली की वार्षिक आम सभा का हुआ आयोजन…..

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (09 अगस्त 2024)

चमोली। शुक्रवार को बिरही गंगा स्वायत्त सहकारिता बिरही विकासखंड दशोली की वार्षिक आम सभा का आयोजन विकासखंड सभागार दशोली चमोली में किया गया। बैठक में 21 ग्राम संगठनो के 192 महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

वार्षिक आम सभा में मुख्य अतिथि के रुप में ब्लॉक प्रमुख विनिता देवी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

इस अवसर पर कलस्टर की अध्यक्षा रामेश्वरी देवी द्वारा समस्त प्रतिभागियों का स्वागत एवम् आभार व्यक्त करते हुए क्लस्टर के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023/24 में संचालित गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया गया। आम सभा बैठक में बिजनेश प्रमोटर आशा नेगी ने विगत वर्ष की आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए रीप परियोजना एवम् एनआरएलएम की जानकारी दी गई।

इस अवसर पर कलस्टर की नई कार्यकारिणी का गठन भी किया जिसमें रामेश्वरी देवी अध्यक्ष, रीना देवी सचिव एवम् हेमा देवी को कोषाध्यक्ष चुना गया। वार्षिक आम सभा को संबोधित करते हुए प्रमुख विनीता देवी ने कहा कि एनआरएलएम एवम् ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों में संचालित आजीविका एवम् स्वरोजगारपरक योजनाओं से महिलाओं का आत्मसम्मान बढ़ने के साथ साथ वे सामाजिक एवम् आर्थिक रुप से सशस्क्त बन रही हैं। आम सभा बैठक में विनोद प्रसाद मंमगाई ए डी ओ पंचायत, कृषि विभाग से एडीओ वीकेपी मुकेश कुमार, एडीओ सहकारिता सौरभ रवि, रीप परियोजना से सहायक प्रबंधक नरेंद्र नाथ, सुबोध बलोनी, ताजबर सिंह गुसाईं, आरबीआई से डीपीएम राधे उनियाल, रणवीर सिंह कठैत, मोहन सिंह नेगी बीएमएम, मनोज कुंवर, देवेंद्र नेगी, विकास गुसाईं रीप द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा बिरही गंगा क्लस्टर को सीआईएफ फंड के रूप में 18 लाख की धनराशि का चैक दिया गया एवम् रीप के अंतर्गत 10 अल्ट्रा पूअर लाभार्थियों को 35-35 हज़ार की धनराशि के चैक डेयरी, हस्तशिल्प, मुर्गी पालन, सिलाई, मशरूम उत्पादन इत्यादि आजीविका गतिविधियों को शुरू करने हेतु वितरित किए गए I कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा पौणा नृत्य सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लियाI मुख्य अतिथि द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति पर समूह सदस्यों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।

कार्यक्रम में समस्त बोर्ड सदस्य, सीआरपी, बैंक सखी, सक्रीय महिलाएं, एरिया कोर्डिनेडर दीपा नेगी, कलस्टर कार्मिक सुमन सिंह, सीमा सती, सपना, अंजलि, आशा नेगी, रोहित, शशांक, विनोद कुमार, कुलदीप सिंह, ममता, अंशुल सिंह, अनामिका, कमला देवी, पार्वती देवी, सुषमा मलासी, शशिकला देवी सहित सभी ग्राम संगठनो से महिलाएं उपस्थित रही।

कार्यक्रम का संचालन नीरजा नेगी एवम् देवेन्द्र नेगी द्वारा किया गया।

About Author

You may have missed

Share