विज्ञान महोत्सव 2024 का हुआ शानदार आयोजन….
@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (05 नवंबर 2024)
गोपेश्वर। विद्यालयी शिक्षा के विद्यार्थियों के आयोजित जनपदीय विज्ञान महोत्सव -2024 का शानदार आयोजन जिला विज्ञान समन्वयक गम्भीर सिंह असवाल व जिला समन्वयक समग्र शिक्षा प्रदीप सिंह बिष्ट के नेतृत्व में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर में किया गया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली श्री धर्मसिंह रावत, राजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर के प्रोफेसर दिनेश सती , प्रोफेसर प्रियंका उनियाल, प्रधानाचार्य कर्मवीर सिंह, सुरेन्द्र सिंह रावत, राकेश थपलियाल द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता में विद्यार्थियों के लिए बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी( जूनियर व सीनियर वर्ग) व विज्ञान ड्रामा का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के 9 विकासखण्डों से प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त 324 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
जिला विज्ञान समन्वयक गम्भीर सिंह असवाल ने बताया कि जनपद से विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त एवं विज्ञान नाट्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी दिनांक 8, 9 व10 नवम्बर को देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
इस अवसर पर सतीश चमोली, कमल किशोर डिमरी, आत्मप्रकाश डिमरी, केशवानंद गैरोला, प्रभात रावत, दीवान नेगी, ओमप्रकाश पुरोहित, हिमांशु थपलियाल, रेखा कण्डेरी, रुचि राणा, गीता डिमरी, धनपति शाह, शिशुपाल सिंह नेगी, आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थीं।
विज्ञान नाट्य प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में प्रधानाचार्य सुरेन्द्र सिंह रावत, प्रवक्ता केशवानंद गैरोला, धनपति शाह थे।
कार्यक्रम का संचालन जिला विज्ञान समन्वयक गम्भीर सिंह असवाल, जिला समन्वयक समग्र शिक्षा प्रदीप सिंह बिष्ट, ब्लाक समन्वयक ओमप्रकाश पुरोहित, बीरेंद्र सिंह नेगी, हिमांशु थपलियाल ने संयुक्त रूप से किया।।
मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली श्री धर्मसिंह रावत ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान करते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की।