अलकनंदा पर्यटन सांस्कृतिक ग्रामीण कृषि विकास मेला रविवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ संपन्न……

0

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (15 दिसम्बर 2024)

चमोली। पांच साल बाद मैठाणा में आयोजित हुए पांच दिवसीय अलकनंदा पर्यटन सांस्कृतिक ग्रामीण कृषि विकास मेला रविवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हो गया है। मेले में पांच दिनों तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। राजनीति से दूर क्षेत्र की महिला मंगल दल इस मेले की रीयल हीरो रहीं, जिन्होंने पूरे मनोयोग से मेले में अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। महिलाएं परंपरागत वेशभूषा में मेले में पहुंची और अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या गायिका मंजू नौटियाल के नाम रही। इस दौरान महिला मंगल दलों की महिलाओं ने भी लोकगीतों की शानदार प्रस्तुतियां दी। मेले में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में महिला मंगल दल पलेठी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान हुई खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया।

मैठाणा मेले में रविवार को कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। लोकगायिका मंजू नौटियाल ने हे ब्वे मेरी कमर पीड़ा, देणाहुयां खोली का गणेशा, सुर्त मामा जैसे गीतों की प्रस्तुतियां दी। जिस पर दर्शक अपनी कुर्सियों में भी खड़े होकर जमकर थिरके।

मेले के अध्यक्ष विक्रम सिंह बर्त्वाल ने कहा कि मैठाणा में पांच साल बाद दोबारा मेले का आयोजन किया गया। पांच दिनों तक क्षेत्र की महिला मंगल दल और विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। इस दौरान विभिन्न सरकारी विभागों की ओर से लगाए स्टॉल में भी ग्रामीणों ने कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हासिल की।

About Author

Leave a Reply

You may have missed

Share