देवर से करना चाहती थी शादी, पति को उतारा मौत के घाट…..

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (18 दिसंबर 2024)

देहरादून। देहरादून में अवैध संबंधों के चलते पत्नी ने अपने आशिक के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। पटेल नगर क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई एक व्यक्ति की मृत्यु की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को महंत इंद्रेश अस्पताल से प्रविन्द मूल निवासी निवासी सहारनपुर हाल निवासी पिथुवाला का डेथ मेमो था। मृतक के गले में निशान थे। पुलिस ने मृत्यु संदिग्ध परिस्थितियों में होना पाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई सुमित ने हत्या का संदेह जताते हुए पुलिस को मामले की तहरीर दी. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. पूछताछ में पता चला कि मृतक की पत्नी सरिता और मृतक के चचेरे भाई अनुज कुमार के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है। पुलिस ने संदेह के आधार पर दोनों को हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल लिया। अनुज ने पुलिस को बताया कि वह यूपीसीएल में संविदा पर लाईन मैन का काम करता है, और वर्तमान में आईएसबीटी क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट नगर बिजली घर मे नियुक्त है। 2017 में वो गांव से अपने चचेरे भाई प्रविंद्र के पास देहरादून आया था। कुछ साल बाद उसका भाभी सरिता के बीच प्रेम प्रंसग शुरू हो गया. प्रविन्द को जब इसकी जानकारी हुई तो दोनों के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद अनुज उसके घर से चला गया। घर छोड़ने के बाद भी दोनों की मुलाकातों का दौर जारी रहा। कुछ समय बाद आरोपी अपनी प्रेमिका के घर के पास ही किराए का कमरा लेकर रहने लगा। मौका पाकर अकसर आरोपी सरिता के घर उससे मिलने जाता था. दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहता था जिसके चलते उन्होंने प्रविंद्र को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया।

15 दिसंबर की रात अनुज ट्रान्सपोर्ट नगर स्थित बिजली घर पर था, इस दौरान सरिता ने उसे कॉल कर प्रविंद्र के काफी नशे में होना बताया। जिसके बाद अनुज सरिता के कहने पर उसके घर पहुंचा। प्रविन्द नशे में धुत था जिसका फायदा उठाकर अनुज ने चुन्नी से उसका गला दबा दिया।प्रविन्द ने खुद को छुडाने का प्रयास किया। जिस पर सरिता ने उसके सिर को कई बार बैड के सिराने पर पटका, जिससे वह अचेत हो गया। उसके बाद दोनों आरोपियों ने चुन्नी से मृतक का गला दबा कर उसकी हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अनुज मौके से वापस ट्रान्सपोर्ट नगर बिजली घर में आ गया। ताकि किसी को उस पर संदेह न हो। वहीं मृतक की पत्नी ने इसे साधारण मौत दिखाने का प्रयास किया और पति की तबियत खराब होने का बहाना बनाकर रिश्तेदारों के साथ शव को लेकर अस्पताल पहुंच गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया है।

About Author

Share